2000 Note || 2000 Note To Be Closed In ATM.

2020-04-13 2

बैंकों के एटीएम में जल्द ही 2000 रुपए का नोट मिलना बंद होने लगेगा। आरबीआई द्वारा इसकी छपाई को बंद किए जाने के बाद अब भारतीय स्टेट बैंक समेत कई बैंकों ने इस कवायद को शुरू कर दिया है। अगर किसी ग्राहक को 2000 रुपए का नोट चाहिए होगा, तो फिर भविष्य में यह केवल बैंक शाखाओं में मिलेगा। 2000 रुपए के नोट की जगह बैंक एटीएम में केवल 500, 200 और 100 रुपए के करेंसी नोटों की संख्या को बढ़ाएंगे, ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। हालांकि यह पूरी कवायद होने में कम से कम दो साल का समय लगेगा। एसबीआई समेत कई सरकारी व निजी बैंकों ने इसकी शुरुआत कर दी है। फिलहाल छोटे शहरों व कस्बों में मौजूद एटीएम में से 2000 रुपए के नोट रखने के स्लॉट (कैसेट) को हटाया जा रहा है। हालांकि बड़े शहरों में मौजूद एटीएम में यह 2000 रुपए का नोट मिलता रहेगा। यह सारा कार्य आरबीआई के दिशा-निर्देशों के तहत किया जा रहा है।